Ashish Nandi

आशीष नंदी

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के समाज-मनोविदः आधुनिकतावाद, सेकुलरवाद और राष्ट्रवाद के प्रखर आलोचक; सांस्कृतिक-राजनीतिक संदर्भ में यूरोकेंद्रीयता के खिलाफ एशियायी सांस्कृतिक दावेदारी के प्रमुख पैरोकार; समरूप सांस्कृतिक महाआख्यानों के मुकाबले लघु संस्कृतियों को प्रमुखता देने के पक्षधर; आधुनिकतावादी सेकुलरवाद से लेकर हिंदुत्ववादी सांप्रदायिकता का प्रबल विरोध।

विकासशील समाज अध्ययन पीठ के साथ आजीवन जुड़े रहे प्रोफेसर नंदी की रचनाओं की लोकप्रियता का अंदाजा केवल इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि उनकी मशहूर कृति द इंटीमेट इनेमी : लास एंड रिकवरी ऑव सेल्फ अंडर कॉलोनियलिज्म के पंद्रह पुनर्मुद्रण हो चुके हैं। समाज मनोविज्ञान के दायरे में प्रोफेसर नंदी ने राजनीति, कला, साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और खेल पर विशद वांड्मय की रचना की है।

कमेटी फॉर द कल्चरल च्वाइसेज़ के अध्यक्ष आशीष नंदी की प्रमुख कृतियों में 'द इंटीमेट इनेमी' के अलावा द न्यू वैश्यास (रेमंड एल. आवेंस के साथ); आल्टरनेटिव साइंसेज क्रियेटिविटी एंड अथांटिसिटी इन टू इंडियन साइंटिस्ट; एट द ऍज ऑव साइकोलॉजी एसेज ऑन पॉलिटिक्स एंड कल्चर; ट्रेडीशंस, टायरनी एंड यूटोपियाज : एसेज इन द पॉलिटिक्स ऑव अवेयरनेस; साइंस, हेजेमनी एंड वायलेंस : ए रेक्विम फॉर माडर्निटी; द ताओ ऑव क्रिकेट ऑन गेम्स ऑव डेस्टिनी एंड डेस्टिनी ऑव गेम्स; द ब्लाइंडिड आई : ५०० इयर्स ऑव क्रिस्टोफर कोलंबस (जियाउद्दीन सरदार, क्लॉड अलवारिस और मेरिल विन डेवीस के साथ); इल्लेजिटिमेसी ऑव नेशनलिज्म : रवींद्रनाथ टैगोर एंड इंडियन पॉलिटिक्स ऑव सेल्फ, प्रतिशब्द (गुजराती में); द सेवेज फ्रायड एंड अदर एसेज इन पासिबिल एंड रिट्रीवेबिल सेल्व्ज; आशीष नंदी : ए रीडर (संपादक: डी. आर. नागराज); क्रियेटिंग ए नेशनलिटी : द राम जन्म- भूमि मूवमेंट एंड फियर आँव सेल्फ (शिखा त्रिवेदी, अच्युत याग्निक और शैल मायाराम के साथ); मल्टीवर्स ऑव डेमोक्रेसी (धीरूभाई शेठ के साथ); द न्यूक्लियर डिबेट : आयरनीज एंड इम्पोरलिटीज (जिया मियाँ के साथ); कंटेम्परेरी इंडिया (बी.ए. पाईपनांडी कर के साथ संपादित), द सीक्रेट पॉलिटिक्स ऑव अवर डिज़ायर्स : इन्नोसेंस, कल्पेबिलिटी एंड पॉपुलर सिनेमा (संपादित), टाइम वार्ल्स और दि रोमांस ऑव दि स्टेट एंड दि फेट ऑव दि डिसेंट इन दि ट्रॉपिंक्स भी शामिल हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter