Tarashankar Bandyopadhyaya

ताराशंकर बन्द्योपाध्याय

जन्म : 25 जुलाई, 1898; लाभपुर, जिला वीरभूम (पश्चिम बंगाल)

सेवाएँ : अध्यक्ष, साहित्य विभाग, प्रवासी बंग साहित्य सम्मेलन, कानपुर, 1944 तथा बम्बई 1947; अध्यक्ष, अ.भा. लेखक सम्मेलन मद्रास, 1959 तथा नागपुर 1966; नामित सदस्य, पश्चिम बंग विधान सभा, 1952 तथा राज्यसभा 1959; प्रतिनिधि रूप में कई बार विदेश की साहित्यिक यात्राएँ।

कृतियाँ : कुल मिलाकर 109 रचनाएँ, जिनमें विधाक्रम में 50 उपन्यास, 41 कथा-संग्रह, 9 नाटक, 4 आत्मजीवनी, 2 निबन्ध संग्रह, 1 कविता-संग्रह, 2 भ्रमणवृत्तान्त हैं।

सम्मान : विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं - शरत् स्मृति पुरस्कार, कलकत्ता विश्वविद्यालय (1947); रवीन्द्र पुरस्कार (1955); साहित्य अकादेमी पुरस्कार (1966); सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार- ज्ञानपीठ पुरस्कार (1966)1

निधन : 14 सितम्बर, 1971

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter