Danish Iqbal
दानिश इक़बाल
दानिश इक़बाल, एक कलाकार, सांस्कृतिक- आयोजक, कला-प्रशासक और मीडिया व्यक्ति की भूमिकाओं में भारतीय साहित्यिक परम्पराओं के एकीकृत सूत्र को पेश करने के लिए विभिन्न शैलियों को संयोजित करते हुए, थियेटर और मास मीडिया में महत्त्वपूर्ण योगदान देते आये हैं।
पन्द्रह से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित दानिश इकबाल, अब तक 33 नाटकों, 45 अन्य स्टेज प्रोडक्शंस और 43 वृत्तचित्रों और टीवी श्रृंखलाओं का लेखन कर चुके हैं।