Patrizia Cerroni

पैट्रीज़िया सेर्रोनी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नृत्यांगना, कोरियोग्राफर व निर्देशक हैं। वह पैंतालीस से अधिक वर्षों तक अन्तरराष्ट्रीय नृत्य मंच पर सक्रिय रही हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में स्वयं की नृत्य शैली विकसित की जिसे अन्तरराष्ट्रीय आलोचकों द्वारा "पूरी तरह से मूल" करार दिया गया। एक अद्वितीय व रचनात्मक कलाकार, पैट्रीज़िया जीवन शक्ति, कामुकता और आध्यात्मिकता का संलयन करती हैं। पैट्रीज़िया ने 1974 में अपनी ऐतिहासिक इतालवी समकालीन नृत्य कम्पनी पैट्रीज़िया सेर्रोनी एंड इ डेंज़ाटोरि स्काल्ज़ी (द बेयरफुट डांसर्स) की स्थापना की और दुनिया भर में प्रदर्शन किया, जिसमें इटली में 2,000 प्रदर्शन, 28 विश्व टूर और 25 यूरोपीय टूर शामिल हैं। प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय थिएटर्स ने उनके लिए अपने दरवाजे खोले और उन्हें प्रसिद्ध कला उत्सवों (सियोल ओलंपिक आर्ट फेस्टिवल, न्यूयॉर्क में इटैलियन गाला, ताओरमिना आर्ट फेस्टिवल, स्पोलेटो फेस्टिवल इत्यादि) में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया। अपनी विलक्षण कलात्मक गतिविधि के दौरान उन्होंने चालीस नृत्य उत्पादन किये और ज़ाकिर हुसैन, चार्ल्स मिंगस एवं जार्चितो शेल्सी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के संगीत को कोरियोग्राफ किया। आई.सी.सी.आर ने उन्हें भारत के पन्द्रह शहरों में प्रदर्शन करने के लिए प्रायोजित किया। तीन सौ से अधिक नर्तक और बीस कोरियोग्राफर उनसे प्रशिक्षण ले चुके हैं। उन्हें कई प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है जिनमें अपोलोन मुसगाते, डोना चिरचे, कापो चिरचिओ, नेल्लो फ़्लोरा व सिटी ऑफ अग्रीजेन्तो पुरस्कार, गोल्डन सीगल अकादमी अवार्ड फॉर म्यूजिकल, अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार "पियाज़ा डेल पॉपोलो' व गोल्डन ब्रूम इंटरनेशनल अवार्ड शामिल हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा चंडीगढ़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इतालवी राष्ट्रपति द्वारा युवा प्रशिक्षण के लिए उनकी प्रतिबद्धता एवं दुनिया में इतालवी नृत्य की परम्परा का प्रसार करने के लिए "सिल्वर प्लेट से सम्मानित किया गया। पैट्रीज़िया योग और ईएफटी की मास्टर भी हैं। वर्ष 2013 से वह इटली, अमेरिका और भारत में ईएफटी एवं योग की व्यक्तिगत व सामूहिक "पैट्रीज़िया'स वेल" कार्यशालाएँ आयोजित कर रही हैं। उन्होनें न्यूयॉर्क में विभिन्न नृत्य कार्यशालाएँ भी की हैं। पैट्रीज़िया विश्व में एक प्रकार से इतालवी नृत्य की सांस्कृतिक राजदूत हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter