logo

रामस्वरूप दीक्षित

रामस्वरूप दीक्षित 

जन्म : 1 अगस्त 1957

शिक्षा : रीवा विश्वविद्यालय से कला स्नातक ।

प्रकाशन : दर्जन भर साझा संकलनों सहित धर्मयुग, सारिका, हंस, कथादेश, साक्षात्कार, कथन, वसुधा, कादंबिनी, नवनीत, साहित्य अमृत, आजकल, उत्तर प्रदेश, व्यंग्य यात्रा, अट्टहास, अक्षरा, लफ्ज, विदूषक, अक्षर पर्व सहित सभी प्रमुख पत्रिकाओं एवं दैनिक हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नई दुनिया, राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण, प्रभात खबर, देशबंधु, सहित सभी प्रमुख पत्रों में रचनाएं प्रकाशित एवं कई फीचर सेवाओं से रचनाएँ प्रसारित ।

विशेष उल्लेखनीय : पूर्व कार्यकारिणी सदस्य म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के लिए श्री नारायण दत्त के संपादन में दो खंडों में प्रकाशित विशेष संदर्भ ग्रंथ 'बनारसीदास चतुर्वेदी के चुनिंदा पत्र' में संपादन सहयोग ।

प्रकाशित कृति : कड़ाही में जाने को आतुर जलेबियाँ (व्यंग्य-संग्रह) इंडिया नेटबुक्स, नोएडा।

प्रसारण : विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों एवं दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण ।

अनुवाद : कुछ रचनाकारों के पंजाबी, कन्नड़ व बुंदेली मराठी व अंग्रेजी में अनुवाद ।

सम्मान : विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा दर्जन भर से ज्यादा सम्मानों के साथ ज्ञानमुद्रा साहित्य सेवा सम्मान 2021 से सम्मानित ।

संप्रति : स्वतंत्र लेखन एवं समकालीन व्यंग्य समूह का संचालन ।