logo

सुमन राजे

सुमन राजे

जन्म : 23 अगस्त, 1938, उत्तर प्रदेश में।

शिक्षा : लखनऊ विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में एम.ए. (स्वर्णपदक सहित), पीएच. डी.। कानपुर विश्वविद्यालय से डी.लिट्. ।

प्रकाशित रचनाएँ : हिन्दी साहित्य का आधा इतिहास, साहित्येतिहास : संरचना और स्वरूप, साहित्येतिहास : आदिकाल, काव्यरूप-संरचना : उद्भव और विकास, रचना की कार्यशाला आदि (आलोचना)। रेवातट, आदिकालीन काव्यधारा, अपभ्रंश पीठिका आदि (सम्पादित पाठ)। सपना और लाशघर, उगे हुए हाथों के जंगल, यात्रादंश, एरका, इक्कीसवीं सदी का गीत (कविता-संग्रह)। चौथा सप्तक की कवयित्री । इसके अतिरिक्त अनेक शोधपत्र, आलेख एवं नाट्य-रूपान्तर ।

पुरस्कार/सम्मान : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का 'तुलसी पुरस्कार' एवं 'आचार्य रामचन्द्र शुक्ल' पुरस्कार। 'ऑल इंडिया इंटलेक्चुअल फोरम' द्वारा शिक्षा एवं साहित्य-जगत में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अलंकरण ।

निधन : 26 दिसम्बर, 2008 ।