सुधीर सक्सेना -
साहित्यकारिता के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर कविता, पत्रकारिता, अनुवाद, सम्पादन और इतिहास लेखन में एक साथ सक्रिय। जन्म लखनऊ में, किन्तु किसी एक शहर अथवा आजीविका से बँधकर नहीं रह सके। विज्ञान एवं पत्रकारिता में डिग्रियाँ, लोक प्रशासन एवं हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधियाँ तथा रूसी भाषा एवं ट्राइबल आर्ट्स एंड कल्चर में डिप्लोमा। सबाल्टर्न स्टडीज़ में गहरी रुचि। आज़ादी की लड़ाई में आदिवासियों की शिरकत पर शोध कार्य पर पीएच.डी.।
प्रकाशित कृतिया—कविता संकलन : बहुत दिनों के बाद, समरकंद में बाबर, काल को भी नहीं पता, किताबें दीवार नहीं होतीं, राज जब चन्द्रमा बजाता है बाँसुरी, किरच-किरच यकीन, ईश्वर हाँ, नहीं तो..., कुछ भी नहीं अन्तिम। लम्बी कविता : बीसवीं सदी, इक्कीसवीं सदी, घूसर में बिलासपुर। अनुवाद : कभी न छीने काल (कायसिन कुलियेव), स्मृति गाथा (येगोर इसायेव), एक अव्वल चमत्कार (सदी की पोलिश कविताएँ)। सह-अनुवाद : अर्धरात्रि में पक्षी की आवाज़ (ओसिप मंदेलश्ताम) अनिल जनविजय के साथ, ब्राजील की कविताएँ। गद्य कृतियाँ : मध्य प्रदेश में आज़ादी की लड़ाई और आदिवासी, भुमकाल, ऐसे आये गाँधी, छत्तीसगढ़ में गाँधी, बस्तर का भूचाल, गुंडा धूर : युयुत्सु महानायक, गोविन्द की गति गोविन्द... कविता पोस्टर : स्टीफ़ेन स्पेंडर की कविताएँ।
सम्मान: सोमदत्त सम्मान, पुश्किन अवार्ड, माधवराव सप्रे पुरस्कार, वागीश्वरी अलंकरण, जिपलेप, सृजनगाथा, केशव पाण्डेय, त्रिसुगन्धी, लाल बलदेव सिंह, प्रमोद वर्मा सम्मान, केदार-स्मृति सम्मान, शिवकुमार मिश्र सम्मान तथा शमशेर सम्मान। फ़ेलोशिप: बालकृष्ण शर्मा नवीन फ़ेलोशिप।
दैनिक आज, जागरण, महाकोशल, लोकस्वर आदि पत्रों, संवाद समिति समाचार भारती, हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया, चैनल राज टीवी आदि से सम्बद्धता, सामयिक पत्रिका माया से बतौर ब्यूरो प्रमुख-राजनीतिक सम्पादक क़रीब ढाई दशक तक जुड़ाव, वॉयस ऑफ़ अमेरिका के लिए नियमित रिपोर्टिंग, लघु पत्रिका अभिव्यक्ति (नागपुर) एवं अभी (कानपुर) तथा सान्ध्य दैनिक साँझ तक (भोपाल) का सम्पादन-प्रकाशन। संस्थापक-सम्पादक : साप्ताहिक इंडिया न्यूज़ (दिल्ली)। सलाहकार सम्पादक : राष्ट्रीय हिन्दी मेल (भोपाल)। उज़्बेकिस्तान, अर्मीनिया, रूस समेत पूर्व सोवियत संघ, नेपाल, हांगकांग, चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इस्रायल, तुर्की, श्रीलंका, अमेरिका आदि देशों की यात्राएँ।