Gyan Chaturvedi

ज्ञान चतुर्वेदी - 2 अगस्त, 1952 को उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर क़स्बे में जन्मे। शिक्षाकाल स्वर्णपदकों के साथ मेडिकल कॉलेज रीवाँ से एम.बी.बी.एस. तथा एम.डी.। हिन्दी व्यंग्य में व्यंग्य-उपन्यासों की विरल परम्परा को बढ़ाने एवं निश्चित दिशा देने का महत्त्वपूर्ण कार्य। प्रकाशित रचनाएँ हैं—'नरकयात्रा', 'बारामासी', 'मरीचिका' (तीन व्यंग्य उपन्यास)। फुटकर रूप में लगभग तीन सौ व्यंग्य रचनाएँ। अब तक पाँच व्यंग्य संग्रह प्रकाशित। ज्ञानोदय और इंडिया टुडे के अपने नियमित व्यंग्य-कॉलमों के ज़रिये हिन्दी जगत के अत्यन्त लोकप्रिय हस्ताक्षर।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter