Susham Bedi
सुषम बेदी
जन्म : 1 जुलाई, 1945 फ़ीरोज़पुर, पंजाब ।
शिक्षा : पी.एचडी. (पंजाब विश्वविद्यालय) ।
प्रमुख कृतियाँ : पोर्ट्रेट ऑफ़ मीरा, मोर्चे, शब्दों की खिड़कियाँ, नवभूमि की कथा, क़तरा दर क़तरा, गाथा अमरबेल की, चिड़िया और चील, लौटना, सड़क की लय, हवन आदि। कई भाषाओं में रचनाएँ अनूदित एवं प्रकाशित । देश-विदेश में अनेक समकालीन मुद्दों पर आलेख प्रकाशित ।
सम्मान : वर्ष 2006 में साहित्य अकादेमी, दिल्ली द्वारा हिन्दी साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए तथा वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा हिन्दी भाषा और साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कृत ।
सुषमा बदी हिन्दी-उर्दू लैंग्वेज़ प्रोग्राम ऐट द डिपार्टमेंट ऑफ़ मिडिल ईस्ट एंड एशियन लैंग्वेज़ेज़ एंड कल्वर्स, कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क में निदेशक भी रहीं।
देहावसान : 20 मार्च, 2020 |