Mahesh Elkunchwar Translated by Mahesh Elkunchwar

महेश एलकुंचवार - महेश एलकुंचवार भारतीय रंगमंच के महत्वपूर्ण और प्रभावशाली नाटककारों में से एक हैं। मूल मराठी भाषा में लिखे गये उनके नाटकों का कई भारतीय भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेज़ी, फ्रेंच और जर्मन में अनुवाद और प्रदर्शन किया गया है। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। उनके कई नाटकों पर फ़िल्मों आदि का निर्माण केतन मेहता, अपर्णा सेन और गोविंद निहलानी जैसे संवेदनशील निर्देशकों द्वारा किया गया है। महेश एलकुंचवार के नाटकों में शहरी परिवेश के साथ समकालीन समय, ग्रामीण/सामन्ती मूल्य और शहरी आकांक्षाएँ दर्ज हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter