Pandit Surya Narayan Vyas

पं. सूर्यनारायण व्यास – भगवान श्रीकृष्ण व बलराम के विद्यागुरु महर्षि सन्दीपनि वंशोत्पन्न पं. सूर्यनारायण व्यास (जन्म 2 मार्च, 1902) संस्कृत, ज्योतिष, इतिहास, साहित्य व पुरातत्त्व के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के विद्वान थे। उज्जयिनी के विक्रम विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय कालिदास समारोह, विक्रम कीर्ति मन्दिर, सिन्धिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान और कालिदास अकादमी के संस्थापक पं. व्यास 'विक्रम' मासिक के भी वर्षों संचालक-सम्पादक रहे। राष्ट्रपति द्वारा 'पद्मभूषण', विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट्. और साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा 'साहित्य वाचस्पति' की उपाधि से विभूषित, अनेक भाषाओं के मर्मज्ञ पं. व्यास पचास से अधिक ग्रन्थों के लेखक-सम्पादक थे। वे जितने प्रखर चिन्तक व मनीषी थे उतने ही कर्मठ क्रान्तिकारी भी। राष्ट्रीय आन्दोलन में उन्होंने जेल यातनाएँ भी सहीं। अनेक राजा-महाराजाओं और राजनेताओं के राजगुरु और देश-विदेश में सम्मानित पं. व्यास 22 जून, 1976 की सान्ध्य वेला में स्वर्गारोहण कर गये।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter