Mahima Mehta

महिमा मेहता - 3 जुलाई, 1932 को मध्य प्रदेश के सैलाना ज़िले में जन्मी श्रीमती महिमा मेहता के पिताजी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे तथा आज़ादी के संघर्ष में कई वर्ष भूमिगत रहे। उनकी माताजी ने सभी सन्तानों को बेहद परिश्रम करके न सिर्फ़ पाला और बड़ा किया अपितु स्वयं भी शिक्षा ग्रहण करते हुए बच्चों को उच्च शिक्षित किया। महिमा जी ने बेहद तंग आर्थिक हालातों का सामना करते हुए, स्वयं मामूली नौकरियाँ करते हुए समाजशास्त्र में एम.ए. की उपाधि ग्रहण की। श्रीमती महिमा मेहता हिन्दी भाषा की लेखिका एवं शिक्षाविद हैं। उन्होंने अनेक पुस्तकों, रेडियो नाटकों एवं पुस्तकों की रचना की है।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter