Sudhanshu Gupt

सुधांशु गुप्त - 13 नवम्बर, 1962 में दिल्ली में जन्म। दिल्ली में ही पढ़ाई की और लगभग तीन दशक पत्रकारिता में गुज़ारने के बाद अब स्वतन्त्र लेखन। पत्रकारिता आजीविका रही और लेखन जीवन। सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित। अनेक कहानियों का रेडियो से प्रसारण। लगभग 50 क्षेत्रीय, हिन्दी और विदेशी भाषाओं के साहित्यिक उपन्यासों का रेडियो रूपान्तरण किया। वीडियो के लिए भी अनेक धारावाहिक लिखे। 'ख़ाली कॉफ़ी हाउस', 'उसके साथ चाय का आख़िरी कप' कहानी-संग्रह प्रकाशित लेखन उनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, लेकिन जीवन से बढ़कर नहीं। लेखक का मानना है कि लेखन उनके जीवन में एक पूरक का काम करता है। इसके बिना वे अधूरे हैं। पिछले साल प्रकाशित संग्रह की कहानियाँ लोगों को बहुत पसन्द आयी थीं। उम्मीद है कि इस संग्रह की कहानियाँ भी पाठकों को पसन्द आयेंगी।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter