Usha Muchhal

लेखिका श्रीमती उषा मुछाल का जन्म 10 जून, 1949 को मुम्बई में हुआ था। आपके पूज्य पिताश्री स्व. श्री घनश्यामचन्द्रजी तापड़िया जसवन्तगढ़ के संस्कारित और धर्म परायण तापड़िया परिवार के वंशज थे। आपने अपनी शिक्षा मुम्बई में प्राप्त की। आपका विवाह इन्दौर के अत्यन्त प्रतिष्ठित व्यवसायी धर्मपरायण और समाजसेवी मुछाल परिवार में स्व. श्री हरिकिशनजी मुछाल के सुपुत्र श्री लक्ष्मीकुमार जी मुछाल के साथ हुआ। पैतृक परिवार से बाल्यकाल से अर्जित धार्मिक संस्कार मुछाल परिवार में आकर और भी अधिक सशक्त हो गये। आपको एक पुत्र रत्न एवं एक कन्या रत्न की प्राप्ति हुई। आपने अपने गुरु श्री जगदीशचन्द्रजी जोशी के सान्निध्य में 10 वर्ष तक भगवतगीता एवं तत्त्वज्ञान का अध्ययन किया। आप मानती हैं कि इस ग्रन्थ का लेखन प्रभु की असीम कृपा, गुरुजी के मार्गदर्शन और पूर्वजों के आशीर्वाद से ही सम्भव हो पाया है। इस ग्रन्थ में आपने विष्णुसहस्त्र नाम के प्रत्येक नाम की व्याख्या सरलतम शब्द में करने का प्रयास किया है। आपकी पुत्री सौ. रूचिरा मणियार ने अपना अमूल्य समय देकर प्रत्येक नाम की व्याख्या को अपनी अनुपम चित्रकारी से सजीव किया तथा सुपुत्र चिरंजीव आदित्य एवं सौ. माधवी ने इसे पुस्तक रूप में संकलित किया। इस पुस्तक को प्रकाशित करवाने में कोलकाता निवासी श्री ओमप्रकाशजी मल्ल ने अत्यन्त परिश्रमपूर्वक कार्य किया है। 

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter