Shyam Sushil
श्याम सुशील -
दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में एम.ए.। दैनिक ‘हिन्दुस्तान' (हिन्दुस्तान टाइम्स लि., नयी दिल्ली) में क़रीब बीस वर्षों तक सम्पादन कार्य। दूरदर्शन के साहित्यिक कार्यक्रम 'सृजन', 'फ़लक' और 'किताब की दुनिया' के लिए पचास से अधिक साहित्यकारों पर संक्षिप्त शोध। दूरदर्शन-रेडियो आर्काइव्स में भाषा विशेषज्ञ के तौर पर स्वतन्त्र रूप से कार्य। 'नवान्न', 'बूधन' और 'नन्ही क़लम' पत्रिकाओं का सम्पादन। 'अपनी ज़मीन पर' कविता संग्रह और 'होती मैं भी चंचल तितली' बालगीत संग्रह प्रकाशित। 'मेरे साक्षात्कार' सीरीज़ के अन्तर्गत अमृता प्रीतम और त्रिलोचन के साक्षात्कारों की किताब का सम्पादन। राहुल सांकृत्यायन स्मृति व्याख्यान माला की पहली किताब 'दूसरी दुनिया सम्भव है' तथा 'प्रतिनिधि कविताएँ : त्रिलोचन' का सह-सम्पादन।