Jagannath Prasad Das

जगन्नाथ प्रसाद दास - ओड़िआ के सुप्रसिद्ध कवि, नाटककार व कहानीकार जगन्नाथ प्रसाद दास (जन्म-1936) का नाम हिन्दी पाठकों के लिए नया नहीं है। पिछले कई दशकों से अनवरत लेखन। अब तक दास के ओड़िआ में सात, अंग्रेज़ी में चार और हिन्दी में अनूदित यह पाँचवा कविता संग्रह है। इससे पहले प्रथम पुरुष, कई तरह के दिन, अपना अपना एकान्त और लौटते समय कविता संग्रह हिन्दी में प्रकाशित हो चुके है। सन् 1989 में भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह "लोटते समय" का हिन्दी पाठकों व आलोचकों ने व्यापक रूप से स्वागत किया। कला इतिहास में पीएच.डी. साहित्य व कला के अलावा फ़िल्मों में भी गहरी रूचि। राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह व अन्तरर्राष्ट्रीय बाल फ़िल्म समारोह के ज्यूरी मेंबर रह चुके है। भारतीय प्रशासनिक सेवा से 1984 में स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होकर स्वतन्त्र लेखन। अनुवादक - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र - ओड़िआ से हिन्दी में अनूदित व प्रकाशित पच्चीस से भी अधिक पुस्तकों के सफल अनुवाद। अनुवाद के साथ-साथ मौलिक लेखन भी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से हिन्दी में एम.ए. तथा फणीश्वरनाथ 'रेणु' व गोपीनाथ महान्ति के कथा साहित्य में आंचलिकता विषय पर शोध कार्य। सन् 1980 से राजभाषा व राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार से सम्बद्ध।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter