Ashok Kumar
अशोक कुमार -
बिहार में 1974 के जन आन्दोलन की पत्रिका 'तरुण क्रान्ति' और 'समग्रता' में पत्रकारिता का प्रारम्भिक पाठ पढ़ने के बाद दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता का डिप्लोमा। पत्रिका 'धर्मयुग', दैनिक ‘जनसत्ता', पत्रिका 'इंडिया टुडे हिन्दी', 'इंडिया टुडे साहित्य वार्षिकी' और 'शुक्रवार' के सम्पादक मण्डल में उपसम्पादक से लेकर डिप्टी एडिटर तक विभिन्न पदों पर काम करने के बाद सम्प्रति गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान से जुड़ाव। क़रीब आधा दर्जन महत्त्वपूर्ण अंग्रेज़ी पुस्तकों का हिन्दी में अनुवाद और सम्पादन।