Indira Goswami
डॉ. इन्दिरा गोस्वामी (मामोनी रायसम गोस्वामी) -
जन्म : गुवाहाटी (असम) में ।
शिक्षा : एम. ए., पीएच.डी. ।
दिल्ली विश्वविद्यालय में आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के असमिया की प्रोफ़ेसर से सेवामुक्त ।
असमिया में लगभग एक दर्जन उपन्यास और सैकड़ों कहानियाँ।
प्रमुख रचनाएँ : चेनाबार सोत, नीलकण्ठी ब्रज, अहिरन, मामरे धारा तरोवाल, दाताल हातीर उवे खोवा हावदा, तेज अरू धूलि धूसरित पृष्ठ, ब्लड-स्टेंड पेज़िज, छिन्नमस्ता (उपन्यास); चिनाकी मरम, कइना, हृदय एक नदीर नाम, प्रिय गल्पो (कहानी-संग्रह); रामायण फ्रॉम गंगा टू ब्रह्मपुत्र (विवेचना); आधा लेखा दस्तावेज़ (आत्मकथा)। अनेक रचनाएँ हिन्दी, अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनूदित ।
पुरस्कार-सम्मान : 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार' (1983), 'असम साहित्य सभा पुरस्कार' (1988), 'भारत निर्माण पुरस्कार' (1989), 'कथा पुरस्कार' (1993), 'अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवॉर्ड' (1997), 'अन्तर्राष्ट्रीय तुलसी अवॉर्ड' (1999), 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' (2000), 'एम्बेसडर फार पीस वाई इंटररिलीजियस एंड इंटरनेशनल फेडरेशन फार वर्ल्ड पीस अवॉर्ड' (2006), 'ईश्वरचन्द्र विद्यासागर गोल्ड प्लेट' (2007), 'प्रिंसिपल प्रिंस क्लाज़ अवॉर्ड' (2008), 'ऑनरेरी डिग्री, इग्नू' (2008), 'कृष्णकान्त हैंडिक अवॉर्ड' (2009) आदि। 'पद्मश्री सम्मान' (2002)।
सम्पर्क : 23, पहली मंज़िल, उमाकान्त गोस्वामी एनक्लेव, गांधी बस्ती, नार्थ सरणिया, छठी लेन, गुवाहाटी-781003 (असम)