Rajesh Joshi

राजेश जोशी - जन्म: 18 जुलाई, 1946 नरसिंहगढ़ (मध्य प्रदेश)। प्रकाशित कृतियाँ: 'समरगाथा', 'एक दिन बोलेंगे पेड़', 'मिट्टी का चेहरा', 'नेपथ्य में हँसी', 'दो पंक्तियों के बीच', 'चाँद की वर्तनी' (कविता संग्रह); 'सोमवार और अन्य कहानियाँ', 'कपिल का पेड़' (कहानी संग्रह); 'एक कवि की नोटबुक', 'एक कवि की दूसरी नोटबुक' (आलोचना); 'जादू जंगल', 'अच्छे आदमी', 'पाँसे', 'सपना मेरा यही सखि', 'हमें जवाब चाहिए' (नाटक); 'क़िस्सा कोताह' (आख्यान)। भर्तृहरि की कुछ कविताओं की अनुरचना और मायकोवस्की की कविताओं का अनुवाद। सम्पादन: नागार्जुन संचयन, त्रिलोचन का कविता संग्रह ताप के ताये हुए दिन तथा शरद बिल्लौरे का कविता संग्रह तय तो यही हुआ था। इसलिए पत्रिका का कई वर्ष तक सम्पादन एवं प्रकाशन, नया पथ के निराला शताब्दी विशेषांक सहित पाँच अंकों का सम्पादन तथा वर्तमान साहित्य तथा साहित्य के कविता विशेषांक का सम्पादन। सम्मान/पुरस्कार: दो पंक्तियों के बीच के लिए (2002) के 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार' (2002), 'निराला सम्मान', 'श्रीकान्त वर्मा स्मृति सम्मान', 'शिखर सम्मान', 'पहल सम्मान', 'शमशेर सम्मान', 'मुकुट बिहारी सरोज सम्मान'।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter