logo

अली सरदार जाफ़री

अली सरदार जाफ़री

जन्म 29 नवम्बर, 1913 को बलरामपुर, गोण्डा (उ.प्र.) में; शिक्षा बलरामपुर, लखनऊ, अलीगढ़ और दिल्ली में।

अली सरदार जाफ़ी का लेखकीय जीवन 1938 में प्रकाशित उनके कहानी-संग्रह मंज़िल से आरम्भ हुआ। एक शायर के रूप में श्री जाफ़ी 1943 में प्रकाशित अपनी प्रथम काव्य-कृति परवाज़ से प्रतिष्ठित हुए। उनके 11 काव्य-संकलन, 2 नाटक, 1 कहानी-संग्रह, 1 संस्मरण-रिपोर्ताज और 3 विवेचना निबन्ध-संग्रह प्रकाशित हुए हैं। श्री जाफ़री छः खण्डों में पूरा होनेवाले महत्त्वपूर्ण उर्दू काव्य-कोश के सम्पादन में वर्षों संलग्न रहे। उनकी कई प्रमुख रचनाएँ अन्य भारतीय भाषाओं सहित विश्व की कई भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं।

अली सरदार जाफ़री अनेक पुरस्कारों एवं उपाधियों से सम्मानित हुए हैं, जिनमें 'ज्ञानपीठ पुरस्कार', 'सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार', 'उ.प्र. उर्दू अकादेमी पुरस्कार', 'कुमारन आशान पुरस्कार', 'इक़बाल सम्मान' एवं 'पद्मश्री' सम्मिलित हैं ।

1 अगस्त, 2000 को मुम्बई में निधन ।