Jawahar Chowdhary

जवाहर चौधरी - जन्म: 11 फ़रवरी, 1952, इन्दौर। शिक्षा: एम.ए., पीएच.डी. (समाजशास्त्र)। लेखन: कुछ कविताओं और यदाकदा लेखों के बाद मुख्य रूप से व्यंग्य लेखन ही देश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में सतत प्रकाशन। कार्टूनकारी भी कार्टून का एक नियमित स्तम्भ। व्यंग्य-संग्रह: 'नाक के बहाने' (1989), 'सूखे का मंगलगान' (1991) और 'माननीय सभासदो' (1995)। पुरस्कार: मध्य प्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा प्रदेश के पहले पुरस्कार 'शरद जोशी पुरस्कार' (1993) से सम्मानित।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter