Umesh Chauhan

उमेश चौहान - नाम: उमेश कुमार सिंह चौहान। 9 अप्रैल, 1959 को उत्तर प्रदेश के दादूपुर, लखनऊ में जन्म। शिक्षा एवं अनुभव: एम.एससी. (वनस्पति विज्ञान), एम.ए. (हिन्दी), पी.जी. डिप्लोमा (पत्रकारिता व जनसंचार)। वर्ष 1986 से भारतीय प्रशासनिक सेवा (केरल कैडर) में। केरल के अलावा इसी अवधि में पाँच वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार में तथा छह वर्ष भारत सरकार में भी कार्यरत। प्रकाशन: प्रेम-गीतों का संकलन, 'गाँठ में लूँ बाँध थोड़ी चाँदनी' (वर्ष 2001 )। कविता संग्रह 'दाना चुगते मुरगे' (वर्ष 2004) तथा 'जिन्हें डर नहीं लगता' (वर्ष 2009)। मलयालम कवि अक्कित्तम की प्रतिनिधि कविताओं के हिन्दी अनुवाद का एक संकलन (वर्ष 2009)। मलयालम के अन्य प्रमुख कवियों जी. शंकर कुरुप, वैलोपिल्ली श्रीधर मेनन, चेंगम्पुष़ा, ओ.एन.वी. कुरुप, सुगता कुमारी, राधाकृष्णन तष़करा आदि की कविताओं का भी हिन्दी अनुवाद किया है। वर्ष 2009 में भाषा समन्वय वेदी, कालीकट द्वारा 'अभय देव स्मारक भाषा समन्वय पुरस्कार' तथा 2011 में इफ़्को द्वारा 'राजभाषा सम्मान'।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter