Vishwas Patil

विश्वास पाटील

विश्वास पाटील मराठी साहित्य के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और नाटककार हैं। उन्होंने जनसाधारण और समाज से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर आधारित 13 उपन्यास रचे हैं। विश्वास पाटील की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पुस्तकों में झाडाझडती, पांगिरा, चन्द्रमुखी, नागकेशर, अण्णा भाऊ साठे : दलित और स्त्री-जगत् के श्रेष्ठ क़लमवीर और नाटक पानीपत का युद्धक्षेत्र शामिल हैं। उनके ऐतिहासिक उपन्यास पानीपत, सम्भाजी और महानायक विभिन्न भारतीय भाषाओं में बहुत लोकप्रिय हैं। वह 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार', 'इन्दिरा गोस्वामी राष्ट्रीय पुरस्कार', 'प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय पुरस्कार', 'भारतीय भाषा परिषद् पुरस्कार' (कोलकाता) से सम्मानित हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहे। अपने कार्यकाल में शिर्डी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दो सालों में निर्माण करवाया ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter