Ahmed Mushtaq
अहमद मुश्ताक़ -
अहमद मुश्ताक़ पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू शायर थे। जिन्होंने अपनी शायरी से उर्दू अदब में अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर लिया। उनका नाम पाकिस्तान के सबसे विख्यात और प्रतिष्ठित आधुनिक शायरों में शुमार है। लाहौर में जन्में अहमद मुश्ताक़ भारत विभाजन के बाद कराची चले गये।
उनकी प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार हैं : खोया पानी, मेरे मुँह में ख़ाक, धन यात्रा, चिराग तले, ख़ाक़म-ब-दहन, जरगुज़श्त।
अहमद मुश्ताक़ को कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हैं जैसे : सितारा-ए-इम्तियाज़, हिलाल-ए-इम्तियाज़, पाकिस्तान साहित्य अकादेमी।
लिप्यान्तरण और शब्दार्थ - गोबिन्द प्रसाद -
जन्म: 26 अगस्त, 1955 को बाज़ार सीताराम, पुरानी दिल्ली।
शिक्षा: दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.फिल, पीएच.डी. की उपाधि
प्रकाशित कृतियाँ: काव्य संग्रह- कोई ऐसा शब्द दो (1996), मैं नहीं था लिखे समय (2007), वर्तमान की धूल (2005); आलोचना - त्रिलोचन के बारे में (सम्पा. 1994), कविता के सम्मुख (2002), केदारनाथ सिंह की कविता : बिम्ब से आख्यान तक (2013), कविता का पार्श्व (2013); चिन्तनधर्मी गद्य-आलाप और अन्तरंग (2011), ख़्वाब है दीवाने का (2018); सम्पादन- मलयज की डायरी (नामवर जी के साथ-सन् 2000 में), केदारनाथ सिंह की पचास कविताएँ (2012), कवि ने कहा : केदारनाथ सिंह की कविताओं का सम्पादन (2014), त्रिलोचन रचनावली (राजकमल से सद्य प्रकाशित); अनुवाद - फ़िराक़ गोरखपुरी कृत 'उर्दू की इश्क़िया शायरी' (1998), शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी की 'उर्दू का इब्तिदायी ज़माना'; कोश सम्पादन- फ़ारसी - हिन्दी कोश, दो खण्डों में (2001), फ़रहंगे-आर्यान फ़ारसी - हिन्दी-अंग्रेजी-उर्दू कोश : अभी तक छह खण्ड प्रकाशित (2018)।
हिन्दोस्तानी शास्त्रीय संगीत और पेंटिंग्स में गहरी दिलचस्पी, सन् 2008 में दो वर्ष के लिए सोफ़िया विश्वविद्यालय, बुलगारिया में ICCR की ओर से विज़िटिंग प्रोफ़ेसर के रूप में अध्यापन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केन्द्र में प्रोफ़ेसर।