Krishna Baldev Vaid

कृष्ण बलदेव वैद - जन्म: 27 जुलाई, 1927, डिगा (पंजाब)। शिक्षा: एम.ए. (अंग्रेज़ी), पंजाब विश्वविद्यालय; पीएच.डी., हार्वर्ड यूनिवर्सिटी। अध्यापन: हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (1950-62); पंजाब विश्वविद्यालय (1962-66); न्यूयार्क स्टेट यूनिवर्सिटी (1966-85); ब्रेडाइज यूनिवर्सिटी (1968-69)। प्रकाशित कृतियाँ: उसका बचपन, बिमल उर्फ़ जायें तो जायें कहाँ, नसरीन, दूसरा न कोई, दर्द ला दवा, गुज़रा हुआ ज़माना, काला कोलाज, नर नारी, मायालोक, एक नौकरानी की डायरी (उपन्यास)। बीच का दरवाज़ा, मेरा दुश्मन, दूसरे किनारे से, लापता, उसके बयान, वह और मैं, ख़ामोशी, आलाप, लीला, पिता की परछाइयाँ, बोधिसत्व की बीवी, बदचलन बीवियों का द्वीप, मेरा दुश्मन, रात की सैर (कहानी संचयन, दो जिल्दों में)। भूख आग है, हमारी बुढ़िया, सवाल और स्वप्न, परिवार अखाड़ा, कहते हैं जिसको प्यार (नाटक)। टेकनीक इन दि टेल्ज़ ऑफ़ हेनरी जेम्ज़ (समीक्षा)। स्टेप्स इन डार्कनेस (उसका बचपन), बिमल इन बाग (बिमल उर्फ़ जायें तो जायें कहाँ), डाइंग अलोन (दूसरा न कोई और दस कहानियाँ), द ब्रोकन मिरर (गुज़रा हुआ ज़माना), सायलेंस (चुनी हुई कहानियाँ), इन दि डार्क (मुक्तिबोध : अँधेरे में), दि डायरी ऑफ़ ए मेडसर्वेंट (एक नौकरानी की डायरी), (अनुवाद), संशय के साये (वैद संचयन), शम्अ हर रंग में (डायरी) और सोबती वैद संवाद (बातचीत)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter