Kamleshwar
कमलेश्वर -
जन्म: 6 जनवरी, 1932, मैनपुरी (उ.प्र.)।
प्रकाशित रचनाएँ पचास से अधिक। 'कितने पाकिस्तान', 'एक सड़क सत्तावन गलियाँ', 'लौटे हुए मुसाफ़िर', 'डाक बँगला', 'समुद्र में खोया हुआ आदमी', 'तीसरा आदमी', 'काली आँधी', 'वही बात', 'आगामी अतीत', 'सुबह... दोपहर... शाम', 'रेगिस्तान', 'चन्द्रकान्ता', 'अनबीता व्यतीत' आदि (उपन्यास); 'जार्ज पंचम की नाक', 'मांस का दरिया', 'इतने अच्छे दिन', 'कोहरा', 'कथा प्रस्थान', 'आज़ादी मुबारक', 'राजा निरबंसिया', 'क़स्बे का आदमी', 'बयान' (कहानी-संग्रह); 'नयी कहानी की भूमिका' तथा 'मेरा पन्ना' (आलोचना); 'जो मैंने जिया', 'यादों के चिराग' आदि (संस्मरण); 'बंगलादेश का युद्ध' और 'देश-देशान्तर' (डायरी); 'कश्मीर : रात के बाद' (यात्रा-वृत्त); 'घटना चक्र', 'परिक्रमा', 'बन्धक लोकतन्त्र' आदि अनेक लेख संग्रह।
'नयी कहानियाँ', 'सारिका', 'कथा यात्रा' आदि सात चर्चित पत्रिकाओं तथा 'दैनिक जागरण', 'दैनिक भास्कर' राजस्थान संस्करणों के प्रधान सम्पादक।
इग्लैण्ड, जर्मनी, स्विट्ज़रलैण्ड, फ्रांस, इटली, रूस, पाकिस्तान, चाइना आदि कई देशों की यात्राएँ।
बिहार के 'राष्ट्रभाषा शिखर सम्मान', 'साहित्य अकादेमी पुरस्कार', हिन्दी अकादेमी के 'शलाका सम्मान', उत्तर प्रदेश के 'भारतभारती पुरस्कार' आदि से सम्मानित।