K.L. Mohan Verma Translated by T.K.Bhaskar Verma
के.एल. मोहन वर्मा -
जन्म : 1936, आलप्पुषा ज़िले के चेन्नित्तला गाँव में ।
अकाउंट और मैनेजमेंट की डिग्रियाँ लेने के बाद भारत सरकार के लेखा विभाग में नौकरी । कुछ समय तक पाइको पब्लिकेशन्स के मुख्य सम्पादक और दो साल तक कुवैत की एक ब्रिटिश कम्पनी में लेखा प्रबन्धक रहे । दीर्घ काल तक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखपत्र 'वीक्षणम' के मुख्य सम्पादक रहे।
केरल साहित्य अकादमी के सचिव तथा कोचीन फ़िल्म सोसाइटी के अध्यक्ष भी रहे।
सम्प्रति कोचीन साहित्यवेदी तथा केरल कलापीठम से जुड़े हुए हैं।
कृतियाँ : मलयालम तथा अंग्रेज़ी में चालीस के लगभग उपन्यास, पाँच सौ से ज़्यादा कहानियाँ तथा पाँच सौ से ज़्यादा लेख प्रकाशित हैं। अंग्रेज़ी और मलयालम के स्तम्भ लेखक के रूप में भी विख्यात। कई रचनाएँ अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित। उनका हिन्दी में अनूदित एक महत्त्वपूर्ण उपन्यास 'मृगतृष्णा' भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित है।
'केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'ब्रिटिश काउंसिल पुरस्कार', 'अबुधाबी मलयाली समाजम पुरस्कार', 'तोप्पिल रवि पुरस्कार', 'मस्केट प्रवासी मलयाली पुरस्कार' तथा 'केरल गाँधी स्मारक ट्रस्ट पुरस्कार' से सम्मानित।