Jyanti Rangnathan
जयन्ती रंगनाथन -
जयन्ती रंगनाथन जन्म से तमिल, कर्म और शौक़ से हिन्दी भाषा से सम्बन्ध रखती हैं। वे पत्रकार, लेखक और सम्पादक हैं। 'धर्मयुग' पत्रिका के सम्पादकीय विभाग में वे दस वर्षों तक कार्यरत रहीं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कई कार्यक्रमों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी, वे 'वनिता' की लॉन्चिंग सम्पादक, अमर उजाला की फ़ीचर एडिटर, बच्चों की पत्रिका 'नंदन' की सम्पादक भी रहीं। वर्तमान में वे 'दैनिक हिन्दुस्तान' की एक्सिक्यूटिव एडिटर हैं।
उन्होंने बच्चों के लिए विशेष रूप से लेखन किया है। उनके द्वारा लिखी 200 से अधिक बच्चों की कहानियाँ रेडियो, टीवी और पत्रिकाओं में प्रकाशित-प्रसारित हो चुकी हैं।