Anant Kumar Singh
अनन्त कुमार सिंह -
जन्म: 7 जनवरी, 1955।
शिक्षा: एम.ए. (अर्थशास्त्र)।
कृतियाँ: 'चौराहे पर', 'और लातूर गुम हो गया', 'राग भैरवी', 'तुम्हारी तस्वीर नहीं है यह', 'कठफोड़वा तथा अन्य कहानियाँ', 'प्रतिनिधि कहानियाँ' (कहानी संग्रह)। 'आज़ादी की कहानी' (बाल कथा संग्रह)। 'कुँअर सिंह और 1857 की क्रान्ति' (इतिहास पुस्तक)। अनेक रचनाएँ तेलुगु, मलयालम, बांग्ला, उर्दू में अनूदित। हिन्दी एवं मगही में कहानियाँ, नाटक व रूपक आकाशवाणी से प्रसारित।
सम्मान: 'और लातूर गुम हो गया' के लिए 'परिमल' द्वारा 'राजेश्वर प्रसाद सिंह कथा-सम्मान'। बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् द्वारा सम्मानित।