Prabhakiran Jain

प्रभाकिरण जैन

30 अक्टूबर 1963 को हरबर्टपुर, देहरादून (उत्तराखंड) में जन्म ।

शिक्षा : राजनीतिशास्त्र में एम.ए., डी.फिल. ।

प्रकाशन : रंग-बिरंगे बैलून (शिशु गीत); वैशाली के महावीर (बाल काव्य हिन्दी, अँग्रेजी); गीत खिलौने (बाल गीत); नागफनी सदाबहार है (कविता संग्रह); दस लक्षण (दस रस वर्षण); अनाथ किसान (कहानी); कथासरिता कथासागर, गोबर बनाम गोवर्धन, जमालो का छुरा (कहानी); मनोनयन (राज्यसभा के मनोनीत सांसदों पर शोध पुस्तक); चहक भी जरूरी महक भी जरूरी (डॉ. शेरजंग गर्ग के साथ); वैशालिक की छाया में (राजेश जैन के साथ सम्पादन); चाणक्य, चैतन्य महाप्रभु, भगवान महावीर, श्रीराम, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, महात्मा गाँधी, सम्राट अशोक (जीवन कथा) ।

सम्मान/पुरस्कार : हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा बाल साहित्य सम्मान और बाल एवं किशोर साहित्य सम्मान ।

आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों पर अनेक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति। स्टार टी.वी. द्वारा व्यंग्य कविताओं का कार्यक्रम का धारावाहिक प्रसारण। विदेशों में भी प्रस्तुतियाँ।

पता : पन्ना भवन, 4240/2, अंसारी रोड, दरियागंज, नयी दिल्ली 110002

मो. : 09212251115

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter