Lakshmi Chandra Jain

श्री लक्ष्मीचन्द्र जैन - जन्म: छतरपुर (मध्य प्रदेश) 1909। शिक्षा: एम.ए. (संस्कृत), एम.ए. (अंग्रेज़ी) बहुभाषाविद्। कार्य: आकाशवाणी के प्रारम्भिक दिनों में उसके दिल्ली केन्द्र के अनेक कार्यक्रमों के संचालक। लाहौर में भारत इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रचार-प्रसार अधिकारी। डालमिया नगर (बिहार) में साहू शान्तिप्रसाद जी द्वारा स्थापित उद्योगों में कार्याधिकारी एवं उनके सचिव। भारतीय ज्ञानपीठ की स्थापना के दिन से ही लोकोदय ग्रन्थमाला के संयोजक-सम्पादक; संस्था के निदेशक। ज्ञानपीठ साहित्य पुरस्कार की योजना की कार्यविधि के संयोजक-संचालक। पूर्व-प्रकाशित 'ज्ञानोदय' और 'ज्ञानपीठ पत्रिका' के सम्पादक। विभाजनपूर्व के लाहौर, दिल्ली और कलकत्ता की अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं में पदाधिकारी के रूप में सक्रिय योगदान। अखिल भारतीय हिन्दी प्रकाशक संघ के अनेक वर्षों तक अध्यक्ष। प्राकृत, जैन-शास्त्र एवं अहिंसा शोध संस्थान, वैशाली, तथा फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन पब्लिशर्स की कार्य समितियों के सदस्य। प्रकाशित कृतियाँ: 'काग़ज़ की किश्तियाँ', 'नये रंग नये ढंग', 'ग्यारह सपनों का देश' (सहयोगी उपन्यास), 'अन्तर्द्वन्द्वों के पार : गोम्मटेश्वर बाहुबली', सम्पादक 'जैन कला और स्थापत्य' (हिन्दी-संस्करण)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter