Yashvant Vayas

6 मार्च, 1964 को मध्य प्रदेश में जनमे यशवंत व्यास ने लगभग आधा दर्जन किताबें लिखी हैं, जिनमें उपन्यास, व्यंग्य-संग्रह और क्षेत्रीय पत्रकारिता पर विशेष शोध अध्ययन शामिल हैं।

'यारी दुश्मनी' और 'तथास्तु' जैसे लोकप्रिय स्तम्भ उन्होंने जनसत्ता, अमर उजाला, नई दुनिया में लिखे। 'जो सहमत हैं सुनें' उनका पहला व्यंग्य संग्रह है। 'इन दिनों प्रेम उर्फ़ लौट आओ नीलकमल', 'यारी दुश्मनी' व्यंग्य संग्रह के अतिरिक्त हिन्दी पत्रकारिता के बदलाव पर उल्लेखनीय कृति 'अपने गिरेबान में' का लेखन ख़्याल अभिनेता अमिताभ बच्चन के भारतीय समाज पर प्रभावों का विश्लेषण करती किताब 'अमिताभ का अ' बहुचर्चित। इनके दो उपन्यास हैं—'चिन्ताघर' और 'कामरेड गोडसे'।

इंटरनेट पर भी लगातार सक्रिय। सकारात्मक जीवन के अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन फोरम 'अन्तरा' का संयोजन।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter