Shekhar Joshi
शेखर जोशी -
10 सितम्बर, 1932, उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में कोसी घाटी के ओलिया गाँव में जन्म।
प्रारम्भिक शिक्षा दड़मियाँ स्कूल में। देहरादून में इंटर की पढ़ाई के दौरान ही सुरक्षा विभाग में चयन। चार साल के प्रशिक्षण के बाद 1955 में इलाहाबाद स्थित बेस कार्यशाला में आये और 1986 में स्वैच्छिक अवकाश लेने तक वहाँ कार्यरत रहे। इलाहाबाद ही उनकी कर्म और रचनास्थली रहा।
1958 में पहला कहानी-संग्रह 'कोसी का घटवार' प्रकाशित हुआ। तत्पश्चात् 'साथ के लोग', 'हलवाहा', 'मेरा पहाड़', 'डांगरी वाले', 'नौरंगी बीमार है' सहित अनेक संकलित कहानी-संग्रह तथा प्रतिनिधि कहानी-संग्रह प्रकाशित। 'स्मृति में रहें वे' रिपोर्ताज़, संस्मरण तथा रेखाचित्रों का संग्रह। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 'शेखर जोशी संकलित कहानियाँ' हिन्दी के साथ-साथ 12 प्रादेशिक भाषाओं में भी प्रकाश्य।
देश-विदेश की अनेक भाषाओं में रचनाएँ अनूदित।
'दाज्यू' तथा 'कोसी का घटवार' जैसी बहुचर्चित कहानियों पर फ़िल्म निर्माण।
उ.प्र. हिन्दी समिति, उ.प्र. हिन्दी संस्थान, भारत भवन भोपाल तथा अन्य कई संस्थाओं के सम्मानों के साथ ही 'पहल सम्मान', 'पहाड़ रजत सम्मान' से नवाज़ा गया है।