Bashir Badra
बशीर बद्र
नाम : सैयद मोहम्मद बशीर तख़ल्लुस बद्र
शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी. (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से)।
पुरस्कार : वर्ष 1969 में ग़ज़लों के प्रथम प्रकाशित संकलन, 'इकाई' पर उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्ष 1973 में गुड़तों के द्वितीय प्रकाशन, 'इमेज' को उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कृत किया गया। वर्ष 1985 में गजलों के तृतीय प्रकाशन, 'आमद' को उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1996 में 'आमद' को बिहार अकादमी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्ष 1999 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार प्राप्त।
सम्मान : ऑल इण्डिया हिन्दी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी, 97, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित ऑल इण्डिया मीर तक़ी मीर अवार्ड, 97, उर्दू अकादमी मध्य प्रदेश द्वारा सम्मानित वर्ष 1999 में भारत सरकार द्वारा 'पद्मश्री' से सम्मानित ।
प्रकाशित कृतियाँ : मैं बशीर हूँ..., उजाले अपनी यादों के, अल्लाह हाफिज़, आस (साहित्य अकादेमी द्वारा पुरस्कृत), चुनिंदा अशआर बशीर बद्र, ग़ज़ल 2000 : धूप जनवरी की फूल दिसम्बर के, आई लव यू भारत
कौमी तराना)।