Veerendra Jain
वीरेन्द्र जैन
जन्म : 5 सितम्बर, 1955 को मध्य प्रदेश के सिरसौद गाँव में।
कृतियाँ : पंचनामा, डूब, पार, सबसे बड़ा सिपहिया, शब्द-बध (पाँचों उपन्यास विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत); पहला सप्तक (सात लघु उपन्यास); बीच के बारह बरस (कहानी-संग्रह); रचना की मार्केटिंग (व्यंग्य-संग्रह); हास्य कथा बत्तीसी (बाल-किशोरोपयोगी कहानियाँ); तीन चित्रकथाएँ (प्रेमचन्द, प्रसाद, जैनेन्द्र की कहानियों का चित्रकथात्मक रूपान्तरण); ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार (संकलन-सम्पादन) और सर्वेश्वरदयाल सक्सेना ग्रन्थावली-नौ खण्ड (सम्पादन) ।
कार्य : 'सांध्य टाइम्स' में उप-सम्पादक रहे ।