Zdenka Becker
1961 में ऐगर (चेकोस्लोवाकिया) में जन्मी स्डेंका बेक्कर ने ब्राटीस्लावा में अर्थशास्त्र की उच्चशिक्षा पायी है। 1975 में आस्ट्रिया आ कर विएना यूनिवर्सिटी के अनुवाद तथा भाष्य संस्थान में प्रशिक्षण लिया। 1986 में जर्मन में लेखन आरम्भ। गद्य, पद्य तथा नाटक लिखती हैं। नाटकों का न्यूयार्क सहित अमरीका के कई शहरों, जर्मनी में बॉन तथा बर्लिन तथा यूरोप के अन्य कई नगरों में मंचन हुआ है। । एक उपन्यास 'बेर्ग' (पर्वत) का फ़िल्मांकन भी किया गया है। अंग्रेज़ी, डच, उर्दू, हिन्दी, पंजाबी, फ्रांसीसी इत्यादि कई भाषाओं में रचनाओं का अनुवाद हुआ है। समीक्षक एर्विन रीस के शब्दों में : बेक्कर अपने पात्रों से गहरी सहानुभूति रखती हैं। इनके वाक्य संक्षिप्त, सारगर्भित तथा पठनीय होते हैं। मर्म को छू लेते हैं, चकित कर देते हैं। एक अन्य समीक्षक के अनुसार वृत्तांत में आडम्बर तथा नाटकीयता नहीं होती। पाठक को बाँध लेती है।