logo

यशवन्त जाधव

यशवन्त जाधव

16 नवम्बर, 1955 को जन्मे डॉ. जाधव, आ. प्र. ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में, हिन्दी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

बनजारा जाति में ही जन्म लेने के कारण, सभ्यता की मुख्य धारा से कटी हुई इस जनजाति की अपनी संस्कृति, लोकभाषा और इसके अपने लोक-साहित्य की पहचान कराने के लिए डॉ. जाधव अत्यन्त सचेष्ट रहे हैं। उन्होंने प्रथम स्रोत से जानकारियाँ और विवरण जुटा कर पुस्तक को यथातथ्य प्रामाणिक रूप प्रदान किया।

वे हैदराबाद के केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 'आधुनिक हिन्दी कविता के सिद्धान्त' विषयक सेमिनार के अतिरिक्त 'यू.जी.सी.' द्वारा आयोजित सेमिनारों में भाग लेते रहे हैं।

लोक साहित्य एवं आधुनिक हिन्दी-साहित्य के प्रति विशेष लगाव रखते हुए वे अनुवाद के क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं।

प्रकाशन :

इमोशनल इंटीग्रेशन ऑफ इंडिया

नेशनल इंटीग्रेशन थ्रू हिन्दी

शोध कार्य :

एक लिटरेरी स्टडी ऑफ मेरिटल फॉक सोंग्स ऑफ़ बनजारा ट्राइबल्स एसोसियो-कल्चरल-कम लिटरेरी स्टडी ऑफ बनजारा फॉक लिटरेचर