Keshav Patel

केशव पटेल

केशव पटेल देश के दिल यानी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रिंट और टीवी, दोनों माध्यमों में समान रूप से दख़ल रखते हैं। देश के आदिवासियों के स्वदेशी जीवन और साहित्य के साथ भारतीय पौराणिक संचार में गहरी रुचि रखते हैं। वे ज़मीनी स्तर पर मानवीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं। पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र में समान निपुणता और गहराई के साथ प्रयासरत हैं। न्यू मीडिया में पीएच.डी. कर चुके हैं। पत्रकारिता जीवन का आरम्भ बतौर रिपोर्टर हुआ। देश-प्रदेश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। मीडिया उद्योग में एक दशक से अधिक अनुभव के साथ लिखी, मलेशिया में लोकार्पित, उनकी किताब इम्प्लीकेशंस एंड इम्पेक्ट्स ऑफ़ न्यू मीडिया अमेज़ॉन में बेस्टसेलर है। श्रीलंका व इंडोनेशिया समेत भारत में तीन किताबें तथा देश-विदेश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में 25 से ज़्यादा शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

सम्पर्क : keyshavpatel@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter