Iqbal Rizvi
जन्म अलीगढ़ में, शिक्षा गाज़ीपुर और बरेली में पूरी की। अमर उजाला, दैनिक जागरण सहित कई टीवी चैनलों में 27 साल काम किया । सिनेमा और कला संस्कृति पर प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित। 2018 में पहली पुस्तक पोस्टर बोलते हैं प्रकाशित हुई । इसके अलावा महात्मा गांधी और सिने संसार तथा क्या रहा है मुशायरों में अब शीर्षक से अन्य पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं।