logo

कबीर संजय

कबीर संजय

10 जुलाई 1977 को इलाहाबाद में जन्मे कबीर संजय का मूल नाम संजय कुशवाहा है। पढ़ाई-लिखाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ।
इलाहाबाद(प्रयागराज) के साहित्यिक-सांस्कृतिक माहौल का उन पर गहरा असर रहा है । कथाकार रवीन्द्र कालिया के सम्पादकत्व में इलाहाबाद से निकलने वाली साप्ताहिक पत्रिका 'गंगा यमुना' में उनकी पहली कहानी 1996 में प्रकाशित हुई । तब से ही 'तद्भव', 'नया ज्ञानोदय’, ‘पल प्रतिपल', 'लमही', 'कादम्बिनी', 'वर्तमान साहित्य',
‘इतिहास बोध', 'दैनिक हिन्दुस्तान' जैसे पत्र-पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित होती रही हैं । ‘नया ज्ञानोदय' में प्रकाशित कहानी पत्थर के फूल का लखनऊ में मंचन । समय-समय पर कविताएँ भी प्रकाशित होती रही हैं । कहानी संग्रह सुरखाब के पंख प्रकाशित । इस कहानी संग्रह पर प्रथम रवीन्द्र कालिया स्मृति सम्मान से पुरस्कृत । वन्यजीवन पर चीता : भारतीय जंगलों का गुम शहज़ादा पुस्तक प्रकाशित | सोशल माध्यम फ़ेसबुक पर वन्यजीवन और पर्यावरण पर लोकप्रिय पेज जंगलकथा का संचालन । साहित्य के अलावा सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं। फ़िलहाल, साहित्य और पत्रकारिता में रमे हुए हैं ।
पता : प्लाट बी-93, आदर्श अपार्टमेंट, फ्लैट नम्बर 101, मटियाला एक्सटेंशन, उत्तम नगर, नयी दिल्ली-110059
मो. : 08800265511