Ashutosh Nadkar

आशुतोष नाड़कर का ये दूसरा पौराणिक उपन्यास है। इससे पहले महाभारत के शकुनि के पात्र को केन्द्र में रखकर उन्होंने अपना पहला उपन्यास शकुनि: पासों का महारथी लिखा था जो काफ़ी चर्चित व लोकप्रिय रहा था। आशुतोष मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भोपाल से हुई, जबकि पत्रकारिता में स्नातक की उपाधि उन्होंने इन्दौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से हासिल की। वे प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल तीनों ही प्रकार की पत्रकारिता का अनुभव रखते हैं। नेटवर्क-18, सहारा समूह, ईनाडु, नवभारत य वेबदुनिया जैसे संस्थानों के पश्चात् वर्तमान में आशुतोष 'स्टोरीटेलर्स' नाम की कंटेंट एजेंसी में हिन्दी के सम्पादक की भूमिका निभा रहे हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter