Rajeshwar Trivedi
राजेश्वर त्रिवेदी
जन्म : 42 नवम्बर, 4972, इन्दौर | मित्रों की सोहबत में रहकर पढ़ने और विभिन्न कला माध्यमों को देखने, जानने व सीखने का प्रयास लगातार रहा। हिन्दी के अनेक समाचार-पत्र, पत्रिकाओं के लिए पत्रकारिता करते हुए चित्रकार अम्बादास, रंगकर्मी हबीब तनवीर व रामगोपाल बजाज, पर्यावरणविद् अनुपम मिश्र, नृत्यांगना गीताचन्द्रन, लोकगायक प्रहलाद सिंह टिपाणियां व प्रसिद्ध गायिका कलापिनी कोमकली आदि विभिन्न कलानुशासनों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर लेखन | साथ ही इन विशेषज्ञों से समय-समय पर संवाद | मा विशेष रुझान के चलते देश-विदेश में हुई कई कला प्रदर्शनियों के लिए कैटलॉग किया जिनमें 4997 में नयी दिल्ली की गैलरी डे में आयोजित चित्र प्रदर्शनी 'यंग "रा किया था, के ऊपर लेख। इसके अतिरिक्त तीन चर्चित कला चित्रकार अखिलेश ने संयोजित किया था, 'अमूर्त' 2007 आकार-प्रकार गैलरी कोलकाता, 'मध्यावर्त' 2008 आइकॉन गैलरी, पालो ऑल्टो, सेन-फ्रांसिस्को व रज़ा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित युवा चित्रकारों की प्रदर्शनी 'मध्यमा' 2068 श्रीधराणी आर्ट गैलरी, नयी दिल्ली के लिए कैटलॉग लेखन प्रमुख हैं। फिलहाल देश के पुराने कला. संस्थानों में से एक 927 में दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर द्वारा स्थापित इन्दौर स्कूल ऑफ आर्ट्स पर शोधपरक किताब का लेखन कार्य जारी है।
सम्पर्क : 74, लक्षमीनारायण मन्दिर, पीपल चौक खजराना, इन्दौर (म.प्र)