Priyadarshan

प्रियदर्शन

प्रियदर्शन का जन्म 24 जून, 1968 को राँची में हुआ। राँची विश्वविद्यालय में पढ़ाई और अंग्रेजी में एम.ए. करते हुए लेखन और पत्रकारिता से जो जुड़ाव हुआ, वह अब तक कायम है। 1985 में 'न्यू मेसेज' नाम के पाक्षिक अख़बार से जुड़े, 1987 से 1993 तक 'राँची एक्सप्रेस' से जुड़े रहे और फिर दिल्ली आ गये। यहाँ शुरुआती दौर की फ्रीलांसिंग के बाद 'जनसत्ता' में कई वर्ष सहायक सम्पादक के तौर पर काम किया। फिलहाल 'एनडीटीवी इंडिया' में काम कर रहे हैं।

2007 में प्रियदर्शन का पहला कहानी संग्रह 'उसके हिस्से का जादू' प्रकाशित हुआ, 2008 में लेखों का संग्रह 'इतिहास गढ़ता समय' । 2012 में पहला कविता संग्रह 'नष्ट कुछ भी नहीं होता' आया और 2013 में पत्रकारिता पर केन्द्रित लेखों का संग्रह 'ख़बर - बेख़बर' ।

प्रियदर्शन ने कई महत्त्वपूर्ण कृतियों के अनुवाद भी किये। इनमें सलमान रुश्दी, अरुंधती रॉय और रॉबर्ट पेन जैसे लेखकों की कृतियाँ भी शामिल हैं। साल 2009 में प्रथम स्पन्दन कथा सम्मान भी मिला ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter