Rahi Masoom Raza

राही मासूम रज़ा

जन्म : 1 सितम्बर, 1927, गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश)।

प्रारम्भिक शिक्षा वहीं, परवर्ती अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ही उर्दू साहित्य के भारतीय व्यक्तित्व पर पीएच.डी.। अध्ययन समाप्त करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य से जीविकोपार्जन की शुरुआत। कई वर्षों तक उर्दू साहित्य पढ़ाते रहे। बाद में फ़िल्म-लेखन के लिए मुम्बई गये। जीने की जी तोड़ कोशिशें और आशिक सफलता। फ़िल्मों में लिखने के साथ-साथ हिन्दी-उर्दू में समान रूप से सृजनात्मक लेखन। फ़िल्म-लेखन को बहुत-से लेखकों की तरह 'घटिया 'काम' नहीं, बल्कि 'सेमी क्रिएटिव' काम मानते हैं। बी. आर. चोपड़ा के निर्देशन में बने महत्त्वपूर्ण दूरदर्शन धारावाहिक महाभारत के पटकथा और संवाद-लेखक के रूप में प्रशंसित।
एक ऐसे कवि कथाकार, जिनके लिए भारतीयता आदमीयत का पर्याय है।

निधन : 15 मार्च, 1992।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter