Prachand Praveer
प्रचण्ड प्रवीर
प्रचण्ड प्रवीर बिहार के मुंगेर ज़िले में जन्मे और पले-बढ़े हैं। इन्होंने सन् 2005 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से रासायनिक अभियांत्रिकी में प्रौद्योगिकी स्नातक की उपाधि ग्रहण की। सन् 2010 में प्रकाशित इनके पहले उपन्यास 'अल्पाहारी गृहत्यागी : आई. आई. टी. से पहले' ने कई युवा हिन्दी लेखकों को प्रेरित किया। नयी अध्ययन-दिशा देने के लिए सिनेमा अध्ययन और हिन्दी के वरिष्ठ आलोचकों ने सन् 2016 में प्रकाशित इनकी कथेतर पुस्तक 'अभिनव सिनेमा : रस सिद्धान्त के आलोक में विश्व-सिनेमा का परिचय' की प्रशंसा की। सन् 2016 में ही इनका पहला कथा संग्रह 'जाना नहीं दिल से दूर' प्रकाशित हुआ, जिसे हिन्दी कहानी-कला में एक नये चरण को प्रारम्भ करने का श्रेय दिया जाता है। इनका पहला अंग्रेज़ी कहानी संग्रह 'Bhootnath Meets Bhairavi' (भूतनाथ मीट्स भैरवी) सन् 2017 में प्रकाशित हुआ ।
वाणी प्रकाशन से प्रकाशित यह 'अभिनव सिनेमा' का संशोधित और परिमार्जित संस्करण है।