Prof. Kalyan Singh Sekhawat

प्रो. (डॉ.) कल्याणसिंह शेखावत

जन्मतिथि : 07 जुलाई, 1942 व एम.ए., पीएच.डी. की शिक्षा ।

विषय विशेषज्ञ : संस्कृति मन्त्रालय, भारत सरकार, नयी दिल्ली; विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नयी दिल्ली; राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर (राजस्थान) ।

सदस्य : राजस्थानी भाषा सलाहकार मंडल साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली (The National Academy of letters, New Delhi) |

विशेष उल्लेखनीय : विश्वविख्यात भक्त कवयित्री मीराँबाई के जीवनवृत्त, भक्तिकाव्य तथा भक्ति-साधना विषय के अधिकारी विद्वान ।

प्रकाशित ग्रन्थ : मीराँबाई का जीवनवृत्त एवं काव्य; मीराँ वृहद् पदावली (द्वितीय भाग); मीराँबाई ग्रन्थावली (दो भाग); मीराँ वाणी; राजस्थानी भाषा एवं साहित्य; वीरवरराव जयमल (मोनोग्राफ); मीराँबाई की प्रामाणिक जीवनी।

विशेष : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के प्रमाण पत्र बी.ए. तथा एम.ए. पाठ्यक्रमों के लिए पुस्तकों का सम्पादन एवं संयोजन ।

पत्रिका सम्पादन : 'जागतीजोत' (त्रैमासिक पत्रिका); 'ओळखाण' (त्रैमासिक पत्रिका); 'शोधमाळ' (वार्षिक पत्रिका) ।

मान-सम्मान : 'राजस्थान रत्नाकर' दिल्ली द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत; मीराँ स्मृति संस्थान, चितौड़गढ़ द्वारा सार्वजनिक अभिनन्दन स्वर्ण पत्र एवं सम्मान; भारतीय साहित्य संगम, नयी दिल्ली द्वारा 'साहित्य वागीश' की मानद उपाधि से सम्मानित; मीराँ कला केन्द्र, उदयपुर द्वारा मीराँ समारोह पर सम्मानित; राजस्थान सरकार की ओर से ज़िला प्रशासन, जोधपुर द्वारा सम्मानित; वीरदुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, जोधपुर द्वारा साहित्य सेवा के लिए सम्मानित; राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु सम्मानित; मीराँ सम्मान एवं पुरस्कार से पुरस्कृत; महाराजा जोधपुर द्वारा हाथी सिरोपाव से सम्मानित; मारवाड़ रत्न सम्मान-2011, मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट, जोधपुर द्वारा सम्मानित ।

पता : 15, सुभाषचन्द्र बोस कॉलोनी, रक्षा प्रयोगशाला मार्ग, रातानाडा, जोधपुर-342001 (राज.)

मोबाइल : 9314710732

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter