Dr. Mukesh Kumar

डॉ. मुकेश कुमार

शहडोल मध्य प्रदेश में जन्मे डॉ. मुकेश कुमार सुविख्यात पत्रकार, टीवी एंकर, लेखक एवं कवि हैं। वे लम्बे अरसे से टेलीविज़न की दुनिया से जुड़े रहे हैं। परख, फिलहाल, कही अनकही और सुबह सवेरे जैसे कार्यक्रमों में उन्होंने प्रस्तुतकर्ता के अलावा कई तरह की भूमिकाएँ निभायी। उन्होंने छह न्यूज़ चैनल लॉन्च किये और प्राइम टाइम में राजनीति, शतरंज के खिलाड़ी एवं स्पेशल एजेंडा जैसे बहुत ही लोकप्रिय कार्यक्रम प्रस्तुत किये। टेलीविज़न में आने से पहले वे प्रिंट मीडिया से जुड़े थे। वे 'सेंटिनल' के संस्थापक सम्पादक, 'समय सूत्रधार' के कार्यकारी सम्पादक एवं दैनिक 'नयी दुनिया' के सहायक सम्पादक रह चुके हैं। हंस, नया ज्ञानोदय और पाखी जैसी पत्रिकाओं के लिए वे स्तम्भ लिखते रहे हैं। उनका ब्लॉग 'फेक एनकाउंटर' बेहद पढ़ा जाता है। उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से तीन अंग्रेज़ी से अनुवाद की हैं। उनकी कविताओं का संकलन 'साधो जग बौराना' के नाम से प्रकाशित चर्चित हो चुका है।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter