Nitish Vishwas
नीतीश विश्वास
बांग्ला के प्रतिष्ठित गद्यशिल्पी व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश विश्वास का जन्म 15 मार्च 1952 को फरीदपुर (बांग्लादेश) के गोपालगंज के माझीगाटी गांव में हुआ। वहीं आरंभिक शिक्षा । 1964 में सभी छह भाई-बहनों को लेकर पिता नगेन्द्रनाथ विश्वास और माता हरिदासी विश्वास कोलकाता आ गये। पश्चिम बंगाल बोर्ड से हायर सेकेण्डरी के बाद नीतीश विश्वास ने रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय से बांग्ला साहित्य में ऑनर्स के साथ बी. ए. किया, फिर एम.ए. । अरसे तक 'गणशक्ति', 'सतयुग', 'बसुमती' में पत्रकारिता/पत्रकारीय लेखन। अभी भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन। 1977 से 1986 तक आकाशवाणी में कार्यक्रम अधिकारी। कॉलेज सेवा आयोग में चयन के बाद एक शिक्षण संस्थान में कुछ समय तक अध्यापन। 1990 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त। फिलहाल वहीं सेवारत। रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के सिंडीकेट के सदस्य। 'दलित समन्वय समिति', 'सहमर्मी', प. बंग जनतांत्रिक लेखक संघ, मातृभाषा समिति कलकत्ता विश्वविद्यालय और आल बंगाल यूनिवर्सिटीज ऑफिसर्स एसोसिएशन जैसे प्रमुख संगठनों के सचिव। कई अन्य संगठनों से भी सम्बद्ध । सामाजिक कार्यकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ।
कृतियां : 1. डॉ. बी.आर. अंबेडकर 2. जातीय नेता अंबेडकर 3. देशनायक सुभाषचन्द्र 4. सोमेनचन्द्र : जीवन व साहित्य 5. नैनीताले पथे-पथे 6. बांग्लार उपभाषा (बोलियां)। संपादित पुस्तकें : 1. वाक् शिल्पाचार्य 2. दलित साहित्य (बंगाल में दलित आन्दोलन) 3. रवीन्द्र चर्चा प्रसंगे 4. मातृभाषा: बांग्ला भाषा 5. जोड़ासांको ठाकुरवाड़ी: ऐतिह्य व अवदान 6. कवि मुकुलेश विश्वास स्मारक संकलन 7. प्रगतिशील सांस्कृतिक कविता आन्दोलन 8. 'एकतान' शोध पत्रिका का संपादन।
सम्पर्क : डी.एल. 224/डी, साल्ट लेक, कोलकाता-700091