Sachchidanand Sinha
सच्चिदानन्द सिन्हा
आपका जन्म 30 अगस्त, 1928 को मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के साहेबगंज के परसौनी ग्राम में हुआ। आप वर्षों भारतीय किसान आन्दोलनों और मज़दूर आन्दोलनों में सक्रिय रहे। राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शन, कला, सौन्दर्यशास्त्र जैसे विषयों के गम्भीर अध्येता रहे हैं। आपने अंग्रेज़ी तथा हिन्दी में दर्जनों पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें महत्त्वपूर्ण हैं-लोकतन्त्र की चुनौतियाँ, 'पूँजी' का अन्तिम अध्याय, संस्कृति और समाजवाद, भूमण्डलीकरण की चुनौतियाँ, सोशलिज़्म एंड पावर, कियोस एंड क्रिएशन, कास्ट सिस्टम : मिथ रियलिटी एंड चैलेंज, कोएलिशन इन पॉलिटिक्स, इमर्जेंसी इन परस्पेक्टिव, इंटरनल कॉलोनी, दी बिटर हार्वेस्ट, सोशलिज़्म : ए मैनिफेस्टो फ़ॉर सरवाइवल, समाजवाद के बढ़ते चरण, वर्तमान विकास की सीमाएँ, पूँजीवाद का पतझड़, संस्कृति-विमर्श, मानव सभ्यता और राष्ट्र-राज्य, भारतीय राष्ट्रीयता और साम्प्रदायिकता, ज़िन्दगी : सभ्यता के हाशिये पर, मार्क्सवाद की लोहियावादी समीक्षा, नक्सली आन्दोलन का वैचारिक संकट, परिप्रेक्ष्य में आपातकाल : दमन और चुनौती, उपभोक्तावादी संस्कृति का जाल आदि ।
आप 'सत्राची सम्मान' सहित अन्य सम्मानों से अलंकृत हैं ।