Vishwanath Tripathi

विश्वनाथ त्रिपाठी

जन्म: 16 फ़रवरी, 1931, ज़िला बस्ती (अब सिद्धार्थनगर) के बिस्कोहर गाँव में।

शिक्षा: पहले गाँव में, फिर बलरामपुर क़स्बे में, उच्च शिक्षा कानपुर और वाराणसी में। पंजाब विश्व विद्यालय, चंडीगढ़ से पीएच.डी.।

कृतियाँ: 'प्रारम्भिक अवधी', 'हिन्दी आलोचना', 'हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास', 'लोकवादी तुलसीदास', 'मीरा का काव्य', 'देश के इस दौर में' (परसाई केन्द्रित), 'कुछ कहानियाँ : कुछ विचार', 'पेड़ का हाथ' (केदारनाथ अग्रवाल केन्द्रित), 'जैसा कह सका' (कविता संकलन), 'नंगातलाई का गाँव' (स्मृति-आख्यान)।

सम्पादन: आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी के साथ अद्दहमाण (अब्दुल रहमान) के अपभ्रंश काव्य 'संदेश रासक' का सम्पादन, 'कविताएँ 1963', 'कविताएँ 1964', 'कविताएँ 1965' (तीनों अजित कुमार के साथ), 'हिन्दी के प्रहरी रामविलास शर्मा' (अरुण प्रकाश के साथ)।

सम्मान: 'गोकुलचन्द्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार', 'डॉ. रामविलास शर्मा सम्मान', 'सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार', हिन्दी अकादमी का 'साहित्यकार सम्मान'।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter